मन की बात: 26/11 का जिक्र कर पीएम मोदी बोले, अब हम आतंक को कुचल रहे हैं

National

अपने संबोधन में उन्होंने इस हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि 26 नवंबर को हम कभी नहीं भूल सकते.

उन्होंने कहा, ”आज ही के दिन देश पर सबसे जघन्य हमला हुआ था. आतंकियों ने मुंबई को, पूरे देश को थर्रा कर रख दिया था. लेकिन भारत का सामर्थ्य है कि हम उस हमले से उबरे और अब पूरे हौसले के साथ आतंक को कुचल भी रहे हैं, मैं मुंबई हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं. इस हमले में हमारे जो जांबाज वीरगति को प्राप्त हुए, उन्हें देश आज याद कर रहा है.”

रविवार 26 नवंबर को उनके रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ के 107वें एपिसोड का प्रसारण हुआ.
‘मन की बात’ का पहला एपिसोड 3 अक्‍टूबर, 2014 को प्रसारित हुआ था. पहले एपिसोड की समय सीमा 14 मिनट थी.

लेकिन जून 2015 में इसे बढ़ाकर 30 मिनट कर दिया गया था. 30 अप्रैल, 2023 को मन की बात का 100वां एपिसोड प्रसारित किया गया था.

Compiled: up18 News