टाटा टेक्नोलॉजीज ने अपने IPO का ऑफर प्राइस फाइनल किया

Business

टाटा ग्रुप का 19 साल में यह पहला आईपीओ था और इसे निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया। इसने एक झटके में कई रेकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। इसके लिए प्राइस बैंड 475 से 500 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। ग्रे मार्केट में यह 415 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यानी इसके 915 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद है।

टाटा मोटर ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि टाटा टेक्नोलॉजी ने आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के साथ सलाह-मशविरे के साथ ऑफर प्राइस फाइनल कर लिया है। दो रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर की कीमत 500 रुपये फाइनल की गई है।

शेयरों की अलॉटमेंट 28 नवंबर यानी मंगलवार को हो सकता है। इसकी लिस्टिंग 30 नवंबर यानी गुरुवार को हो सकती है। टाटा ग्रुप का 19 साल में यह पहला आईपीओ है। इससे पहले 2004 में टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज का आईपीओ आया था।

Compiled: up18 News