यूपी बोर्ड ने घोषित किए कंपार्टमेंट परीक्षाओं के नतीजे

Career/Jobs

एग्जाम में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अब पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल या कक्षा 10 के लिए कुल 18,400 नियमित और निजी उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा में उनमें से 16,783 उम्मीदवार उपस्थित हुए और उनमें मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सभी ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके चलते कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 100 प्रतिशत हो गया है। छात्र-छात्राओं की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके नतीजे देख सकते हैं।

12वीं का ऐसा रहा पास प्रतिशत

इंटरमीडिएट या कक्षा 12 के लिए 26,269 नियमित और निजी छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 25,191 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एग्जाम में 23,007 स्टूडेंट्स को सफलता हासिल हुई थी। 12वीं कक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.33 प्रतिशत है।

यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर जाना होगा। इसके बाद कक्षा 12 इंटर यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करें और खोलें। अब आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें। इसके बाद, स्कोर कार्ड जांचें और डाउनलोड करें।

Compiled: up18 News