बीबीसी के पत्रकार की पिटाई पर ब्रिटेन के पीएम ने की चीन की आलोचना

INTERNATIONAL

विदेश नीति पर अपने पहले भाषण के दौरान सुनक ने ये भी कहा कि ब्रिटेन और चीन के बीच रिश्तों का तथाकथित ‘सुनहरा दौर’ गुज़र चुका है.

पीएम सुनक ने कहा कि ब्रिटेन को ‘चीन को लेकर अपने रुख को बदलने की ज़रूरत है.’

लंदन में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुँचे पीएम सुनक ने कहा, “हम मानते हैं कि चीन हमारे मूल्यों और हितों के लिए चुनौती पेश कर रहा है, एक ऐसी चुनौती जो धीरे-धीरे निरंकुशता की ओर बढ़ रही है.”

“हम आर्थिक स्थिरता या पर्यावरण के मुद्दों जैसे वैश्विक मामलों में चीन की भूमिका को सीधे दरकिनार नहीं कर सकते. अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जापान और बाकी अन्य देश भी इसे समझते हैं. इसलिए साथ मिलकर हम कूटनीति और बातचीत से इस तेज़ी से बढ़ती प्रतिद्वंद्विता का सामना कर सकते हैं.”

Compiled: up18 News