सऊदी अरब के रियाद एयरपोर्ट को एक बड़े एविएशन हब में बदलने की घोषणा

INTERNATIONAL

सऊदी अरब की सरकारी प्रेस एजेंसी एसपीए के मुताबिक साल 2030 तक एयरपोर्ट की कायापलट का काम पूरा हो जाएगा. इस अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को बनाने के लिए सऊदी अरब के सॉवरिन वेल्थ फंड (पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड यानी पीआईएफ़) को ज़िम्मेदारी दी गई है.

हालांकि, ये नहीं बताया गया है कि इस एयरपोर्ट को बनाने में कितनी लागत आएगी.

ये एयरपोर्ट 57 वर्गकिलोमीटर यानी 5700 हेक्टेयर के इलाके में बनेगा. इसमें मौजूदा किंग ख़ालिद एयरपोर्ट को भी शामिल कर लिया जाएगा.

साल 2030 तक ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक हब बनने के लिए एविएशन सरकारी रणनीति का एक अहम हिस्सा है. रियाद एयरपोर्ट को नई एयरलाइन आरआईए के संचालन का केंद्र बनाया जाना है.

दरअसल, सऊदी अरब अब अपनी अर्थव्यवस्था की तेल पर निर्भरता को कम करने के लिए अपने विज़न 2030 पर अरबों-खरब डॉलर निवेश कर रहा है. इस विज़न की शुरुआत प्रिंस मोहम्मद ने ही की है.

एसपीए के अनुसार “एयरपोर्ट का प्रोजेक्ट रियाद को 2030 तक दुनिया की शीर्ष 10 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले शहर में शामिल करने की रणनीति का हिस्सा है.” यहां से 250 जगहों के लिए अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही का भी लक्ष्य है.

किंग सलमान एयरपोर्ट से करीब एक लाख तीन हज़ार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोज़गार मिलने का दावा किया जा रहा है. साल 2050 तक इस एयरपोर्ट से 18.5 करोड़ यात्रियों के सफ़र करने और 35 लाख टन कार्गो प्रॉसेस करने का लक्ष्य है.

Compiled: up18 News