कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पीएम मोदी को लेकर दिए बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है और कहा है कि गांधी परिवार मोदी से नफ़रत करता है. बीजेपी ने दावा किया कि खड़गे ने पीएम मोदी को ‘रावण’ कहा.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को इस संबंध में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर ये दावा किया कि खड़गे ने सोनिया गांधी के कहने पर पीएम मोदी का अपमान किया. गुजरात की जनता इन्हें आईना दिखाएगी.
खड़गे ने क्या कहा?
गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को लेकर सवाल किया था, “तुम्हारी सूरत कितनी बार देखें. पार्षद चुनाव में तुम्हारी सूरत देखें, एमएलए चुनाव में भी तुम्हारी सूरत देखें, एमपी चुनाव में भी तुम्हारी सूरत देखें. हर जगह आपका ही चेहरा देखें. कितने चेहरे हैं आपके, क्या आपके रावण की तरह 100 मुख हैं?”
एक अन्य चुनाव प्रचार के दौरान खड़गे ने पीएम मोदी को ‘झूठों का सरदार’ बताया था और कहा कि वो एक के बाद एक झूठ बोल रहे हैं.
इस बयान पर हमलावर रुख अपनाते हुए संबित पात्रा ने कहा कि मधुसूदन मिस्त्री ने पीएम मोदी की ‘औकात’ दिखाने की बात की थी, सोनिया गांधी ने मोदी को ‘मौत का सौदागर’ कहा था, अलका लांबा ने ‘नालायक’ होने की बात कही थी. पीएम मोदी को रावण कहना घोर अपमान है. खड़गे का बयान पूरे गुजरात का अपमान है.
Compiled: up18 News