मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में वायु सेना के दो विमान दुर्घटनाग्रस्त

National

मध्य प्रदेश के एडीजी आदर्श कटियार ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि विमान दुर्घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा, “ये साफ़ नहीं है कि विमान हवा में एक-दूसरे से टकरा गए थे या नहीं.”

आदर्श कटियार ने बताया कि दो पायलटों ने खुद को दुर्घटनाग्रस्त लड़ाकू विमानों से अलग कर लिया था, लेकिन तीसरे पायलट की जानकारी नहीं मिल पाई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ भारतीय वायु सेना के दो लड़ाकू विमानों ने दुर्घटना से पहले ग्वालियर एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर अफ़सोस जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा, “मुरैना के कैलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की ख़बर अत्यंत दुखद है. मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं. विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं.”

Compiled: up18 News