आगरा में फिर मंडराया कोरोना का ख़तरा, सक्रिय मरीजों की संख्या पहुंची 50 के पास

स्थानीय समाचार

आगरा में फिर बढ़ा कोरोना का ख़तरा, सक्रिय मरीजों की संख्या पहुंची 50 के पास
आगरा। पिछले 3 दिनों से कोरोना के नए मरीजों की संख्या लगातार दहाई अंक को छू रही है जिसके चलते कोरोना केस की संख्या में इजाफा हुआ है। आज 10 नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद आगरा में सक्रिय मरीजों की संख्या 44 हो गई है।

शासन द्वारा जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में लगभग 1902 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिसमें 10 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जबकि चार कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। पिछले 3 दिनों की कोरोना मरीजों की संख्या पर नए डाली जाए तो आज 10, कल 11 और बीते बुधवार को 13 कोरोना मरीज सामने आये थे। इससे साफ है कि कोरोना केस की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है।

कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ में आ गया है। वहीं दूसरी तरफ मंकीपॉक्स को लेकर भी एहतियात बरती जा रही है। दोनों मरीजों के इमरजेंसी वार्डों की व्यवस्थाएं फिलहाल दुरुस्त हैं।