आगरा: पेपर देने गया छात्र स्कूल ग्राउंड में बेहोशी की हालत में मिला, डायल 112 ने अस्पताल में कराया भर्ती

स्थानीय समाचार

आगरा। एक छात्र स्कूल में परीक्षा देने के लिए गया। जब काफी देर बाद वह वापस घर नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई जिसके बाद उन्होंने छात्र के मोबाइल नंबर पर कॉल किया लेकिन फोन न मिलने पर परिजन चिंतित हो गए और उन्होंने 112 नंबर डायल कर दिया। परिजनों से जानकारी लेकर पीआरवी टीम स्कूल पहुंची और छात्र की तलाश की। इस दौरान पीआरवी टीम को स्कूल ग्राउंड में छात्र बेहोशीक की हालत में मिला जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मामला थाना हरीपर्वत क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल का है। छात्र के पिता ने बताया कि उनका बेटा पेपर देने स्कूल गया था। जब उसे फोन लगाया तो उसका फोन नहीं मिल रहा था जिसके बाद उन्होंने 112 डायल पर अपने लड़के की तबियत खराब होने और फोन नंबर पर बात न होने की शिकायत की। इस पर पीआरवी टीम तत्काल मौके पर पहुंची।

काफी तलाश करने के बाद स्कूल के मैदान में बेहोशी की अवस्था में छात्र मिला जिसके बाद पीआरवी टीम ने पीड़ित छात्र के परिजनों को पूरी जानकारी दी और इलाज के लिए सिद्धिविनायक अस्पताल में भर्ती कराया।