कंही ये लापरवाही पड़ न जाये भारी, आगरा में कोरोना के सक्रिय मरीज फिर हुए 100 के पार

स्थानीय समाचार

आगरा। आगरा में कोरोना वायरस का संक्रमण नियंत्रण में आ रहा है लेकिन पिछले 24 घंटे में सक्रिय केस में एकाएक वृद्धि देखने को मिली है। हालांकि कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने लगी है। एक बार फिर केस बढ़ने की शुरुआत हुई है। आज 41 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 105 हो गई है। इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बड़ी संख्या में कमी होती देखी जा रही है। साथ ही प्रतिदिन निकल रहे नए कोरोना के मरीजों को देखते हुए स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। कई दिन बाद आज फिर कुछ कोरोना केस बढ़े हुए आए हैं।

आगरा में पिछले 24 घंटे में 3821 नमूनों के सापेक्ष 41 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इससे वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 105 रह गई है। कोरोना का खतरा कम होने के साथ ही प्रशासन प्रशासन द्वारा तमाम पाबंदियों को हटा दिया गया है।