थाना पिनाहट पुलिस ने साइबर क्राइम को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों को जागरूक किया। थानाध्यक्ष पिनाहट कुलदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने साइबर फ्रॉड से बचने के लिए महिलाओं, पुरुषों और युवाओं को जानकारी दी। बैंक परिसरों और पोस्ट ऑफिस में साइबर सेल हेल्पडेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मी सोनी साहू ने अनाउंसमेंट कर बताया कि फोन पर ऑनलाइन लेन—देन करते समय सावधानी बरतें। मोबाइल पर आया ओटीपी किसी को भी न बताएं। बैंक खाते से सम्बंधित कागजातों की अगर कोई पूछताछ करता है तो जानकारी किसी को नहीं दें।
हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें
सोनी साहू ने कहा कि अगर कोई विषम परिस्थिति है तो साइबर सेल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। ताकि आपकी समय पर मदद हो सके।