आगरा: कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ मेले का आयोजन, किसानों को बताए खेती के सही व आधुनिक तरीके

Press Release

आगरा। कस्बा बाह क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड परिसर बाह में रबी कृषक गोष्ठी एवं कृषि सूचना के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मेले का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक क्षेत्र के गांव के किसानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। आगरा से आए कृषि विभाग के वैज्ञानिक एवं कर्मचारियों ने किसानों को खेती करने के अलग अलग तरीके बताए कि किस तरीके से खेती में ज्यादा फसल उत्पन्न कर सकते हैं। फसल उगाने में उर्वरक को कैसे डालें।

किसानों के सवालों का भी कार्यक्रम में कृषि विभाग के वैज्ञानिकों द्वारा समझा कर जवाब दिया गया। किसानों ने फसल संबंधी निम्न प्रकार की जानकारी हासिल की गई।

इस दौरान ब्लाक प्रमुख बाह लाल सिंह चौहान, मेहरबान सिंह यादव वैज्ञानिक, शंभू दयाल सारस्वत, दिनेश बाबू, राकेश सिंह, वेद कांत, अरविंद कुमार, करतार सिंह, मनोज कुमार, सोलंकी सिंह, सहित ब्लॉक के समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।