आगरा: ईट राईट मेले में स्वच्छ एवं स्वास्थ्य खाद्य पदार्थों पर किया गया जागरूक

Press Release

आगरा: केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय भारत सरकार प्रो. एसपी सिंह बघेल ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। आज दिनांक 15 मार्च 2022 को हरित उद्यान सर्किट हाउस आगरा में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा ईट राईट मेले का आयोजन किया गया। मेले में प्रातः 6 बजे से वाकेथान और 7 बजे से योग एवं प्राणायाम का आयोजन किया गया.

मेले में जन जागरूकता हेतु विभिन्न प्रतिष्ठानों ने जनता को स्वच्छ एवं स्वास्थ्य खाद्य पदार्थों की उपलब्धता से संबंधित प्रयासों के प्रदर्शन हेतु अपने-अपने स्टॉल लगाएं, जिसमें श्रीराम पूरी आगरा की मशहूर चाय डेल्ही गेट, उडुपी वृंदावन, केक एंड मोर, मुंशी पन्ना मसाले, कविता ड्राई फ्रूट व मसाले, अमूल दूध, शंभू जी की चाय, बेस्ट प्राइस, इम्पिरीयल फ्रोजन फूड , ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल एजुकेशन एंड स्किल, देसी कैफे, क्रिस्टल सरोवर, राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र, राबिन हुड आर्मी ने स्टाल लगाए, इंस्टीट्यूट ऑफ होम साइंस, खन्ना के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।

जग शांति फाउंडेशन ने हस्ताक्षर कैंपेन व विजिटर बुक से मेले की शोभा बढ़ाई देसी कैफे ने विभिन्न प्रकार के क्वीज का आयोजन कर मेले को रोशनी दी। स्वच्छ एवं स्वस्थप्रद खाद्य पदार्थों की उपलब्धता हेतु विभाग के प्रयासों की सराहना की साथ ही ठेले , खोमचे पर खाद्य पदार्थ बेचने वालों की गुणवत्ता सुधारने के लिए विभाग को सजग रहने का संदेश दिया ।

विधायक डा. जी एस धर्मेश नें भी मेले के स्टॉलों का भ्रमण किया। विभाग की सराहना की एवं विभाग को सजग रहने का संदेश दिया।

उक्त के अवसर पर अपर जिला अधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रतिपाल सिहं चौहान, सहायक आयुक्त (खाद्य) श्री अखिलेश गुप्ता, सहायक आयुक्त (खाद्य ) ग्रेड 2 अमित कुमार सिंह व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामआशीष मौर्य सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित थे।

-up18 News