कोरोना के हर खतरे से निपटने के लिए तैयार है देश: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

National

बैठक के बाद उन्होंने बताया कि कोरोना अभी ख़त्म नहीं हुआ है लेकिन देश हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

मनसुख मांडविया ने कहा, ”कुछ देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की. कोविड अभी ख़त्म नहीं हुआ है. मैंने सभी संबंधित पक्षों को सर्तक रहने और कड़ी निगरानी रखने के लिए निर्देश दिए हैं. हम किसी भी स्थिति को संभालने के लिए तैयार हैं. ”

कुछ देशों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के साथ भारत में भी कोविड को लेकर फिर से चिंताएं बढ़ गई हैं.
चीन में कोविड-19 की बड़ी लहर आई है. वहाँ कोरोना संक्रमण अब तक की सबसे तेज़ रफ़्तार से बढ़ रहा है.
चीन के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया और ब्राज़ील में भी कोरोना संक्रमण के मामले काफ़ी तेज़ी से बढ़े हैं.

Compiled: up18 News