अमेरिकी दौरे पर जा सकते हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

INTERNATIONAL

फ़रवरी में यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद से ये वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की का पहला विदेश दौरा होगा.

अमेरिकी मीडिया को पहचान छुपाने की शर्त पर अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की इस दौरान कांग्रेस को संबोधित भी करेंगे. हालांकि, इस दौरे की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

उनकी इस यात्रा के साथ सुरक्षा चिंताएं भी जुड़ी हैं. आख़िरी समय पर भी योजना में बदलाव आ सकता है.
मंगलाव को एक पत्र में डेमोक्रेटिक हाउस स्पीकर नेंसी पेलोसी ने कांग्रेस सदस्यों से बुधवार को सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा था.

पत्र में ज़्यादा जानकारी दिए बिना लिखा था, ”लोकतंत्र पर विशेष ध्यान देने के लिए कृपया उपस्थित रहें.”
पश्चिमी देशों के प्रमुख यूक्रेन का दौरा करते रहे हैं.

वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से उनकी मुलाक़ात हुई है. ज़ेलेंस्की ने वर्चुअल तरीक़े से यूएन में संबोधित भी किया है.

वो वीडियो या टेलिफ़ोन पर वैश्विक नेताओं से बात भी करते रहे हैं. लेकिन, देश से बाहर राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का पहला दौरान अमेरिका में होना अहम है.

इससे दोनों देशों के रिश्तों के महत्व का पता चलता है. रूस के साथ संघर्ष शुरू होने के बाद से अमेरिका सैन्य सहयोग पर सीधे तौर पर 18.5 अरब डॉलर की प्रतिबद्धता जता चुका है.

Compiled: up18 News