एशियन गेम्स: शॉट पुट में तेजिंदर पाल ने भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

SPORTS

अविनाश 8 मिनट 19:52 सेकेंड की टाइमिंग के साथ पहले नंबर पर रहे। अभिनाश ने ईरान के हुसैन केहानी (8 मिनट 22:79 सेकेंड) का रिकॉर्ड तोड़ा, इधर बॉक्सिंग में निखत जरीन ने विमेंस 50 KG में ब्रॉन्ज जीता।

फिलहाल, भारत और चीन के बीच बैडमिंटन मेंस टीम इवेंट का गोल्ड मेडल मैच चल रहा है। भारत 2-0 की बढ़त पर है। पहले मैच में युवा लक्ष्य सेन ने चीन के शी यूकी को 2-1 से हराया, जबकि चिराग शेट्‌टी और सात्विक साईंराज का डबल्स मैच लियांग वीकिंग और वॉन्ग चांग को 21-15, 21-18 से हराया।

किदांबी श्रीकांत और ली शी फैंग का मैच जारी है। भारत को गोल्ड मेडल जीतने के लिए 5 में से 3 मुकाबले जीतने होंगे।

भारत के 45 मेडल

अविनाश और तेजिंदर के गोल्ड के साथ भारत के अब 45 मेडल हो गए हैं। जिसमें 13 गोल्ड भी शामिल हैं। 8वें दिन भारत ने सातवां मेडल जीता है। इनमें 3 गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज शामिल हैं।

Compiled: up18 News