कमाई में भी ताजमहल देश में नम्बर वन, टॉप 10 स्मारक में चौथे नंबर पर आगरा किला

Regional

आगरा:  केवल पर्यटकों की सर्वाधिक संख्या के मामले में ही नहीं बल्कि सैलानियों से प्राप्त होने वाले राजस्व के मामले में भी आगरा का ताजमहल सबसे ऊपर है।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के टॉप दस स्मारकों की सालाना कमाई 55 करोड़ रुपये है। इसमें ताजमहल के अकेले 25 करोड़ रुपये शामिल हैं। यानि ताजमहल की हिस्सेदारी 46 प्रतिशत है। कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर दिल्ली के लाल किला की हिस्सेदारी 20 फीसदी है।

एएसआई के मुख्यालय की जारी सूची के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2021-2022 में ताजमहल से टिकट से 25.62 करोड़ रुपये टिकट बिक्री से प्राप्त हुए। इससे पहले वित्तीय वर्ष 2020- 2021 में भी ताजमहल से एएसआई की कमाई अन्य स्मारकों से ज्यादा रही थी.

इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-2022 में दिल्ली के लाल किले ने 6.01 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। एएसआई के टॉप 10 स्मारक में चौथे नंबर पर आगरा किला है। वित्तीय वर्ष 2021 2022 में आगरा किला से एएसआई की 4 करोड़ 43 हजार 965 रुपये की आय हुई। आंकड़ों को देखें तो ताजमहल और आगरा किला से 29 करोड़ 62 लाख 17 हजार 110 रुपये की आय एएसआई को हुई।