सावरकर पर राहुल की विवादित टिप्पणी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तलब की रिपोर्ट

Politics

कोर्ट ने मांगी  हजरतंगज पुलिस से पूरी रिपोर्ट  

इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने हजरतंगज पुलिस से इसकी पूरी रिपोर्ट मांगी है।

राहुल गांधी ने वीर सावरक पर लगाए थे यह बड़े आरोप

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के आकोला में सावरकर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने अंग्रेजों की मदद की थी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष  राहुल ने आरोप लगाया कि कारागार में रहने के दौरान सावरकर ने डर के कारण माफीनामे पर हस्ताक्षर कर महात्मा गांधी और अन्य समकालीन नेताओं को धोखा दिया था और भारत के विरुद्ध खड़े होने की मंशा बना रहे थे।  राहुल गांधी इससे पहले भी कई बार सावरकर पर निशाना साध चुके हैं। इस विवादित बयान के बाद से ही राजनीतिक गालियारों में सियासी खटपट उत्पन्न हो गई थी।

Compiled: up18 News