सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सभी महिलाओं को सुरक्षित और क़ानूनी गर्भपात का अधिकार

National

कोर्ट ने कहा है कि मेडिकल टर्मिनेशन प्रेग्नेंसी के तहत 24 सप्ताह तक की प्रेग्नेंसी में अविवाहित महिला गर्भपात करा सकती है.

कोर्ट ने अविवाहित महिलाओं के गर्भपात से जुड़े एक मामले में फ़ैसला सुनाते हुए ये बात कही है.

जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने इस मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि “जैसे समाज बदलता है वैसे ही समाज के नियम भी बदलते हैं, इसलिए क़ानून को भी ठहरा हुआ नहीं होना चाहिए.”

“असुरक्षित गर्भपात को रोका जा सकता है. मानसिक स्वास्थ्य के बारे में हमारी समझ पर और विचार करना होगा. गर्भवती महिला के परिवेश का ध्यान रखना चाहिए. शादीशुदा महिलाएं भी पति की ज़ोर-ज़बरदस्ती और रेप का शिकार हो सकती हैं.”

उन्होंने कहा, “कोई भी महिला पति के द्वारा गैर-सहमति से किए गए सेक्स से भी प्रेग्नेंट हो सकती है. शादी किसी को मिलने वाले अधिकारों का आधार नहीं होना चाहिए. अगर कोई महिला शादीशुदा नहीं है तो भी इससे उसका गर्भपात का अधिकार खत्म नहीं हो जाता.”

-एजेंसी