आगरा: ग्लैमर लाइव फिल्म्स, आई.टी.एच.एम. संस्थान एवं डॉ.बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय के संयुक्त बैनर तले छठवें ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का शुक्रवार को आगाज हो गया। खंदारी स्थित जेपी सभागार में शुरू हुए तीन दिवसीय फेस्टिवल के पहले दिन फिल्म “गुड़हल” ने दर्शकों को झकझोरा, युवराज की फ़िल्म ने वृद्धजनों की परेशानियों पर निशाना साधा।
फ़िल्म के पूरा होने के बाद स्टेज पर कलाकारों को बुलाया गया। सवाल-जवाब हुए। लेखक-निर्देशक युवराज पाराशर, सीरियल “दिया और बाती” फेम पूजा सिंह, सोहैल और जेमीन ने जवाब दिए। फेस्टिवल में भारत समेत लगभग 12 से अधिक देशों की फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। शनिवार को फिर से स्क्रीनिंग का दौर शुरू होगा जिसमें फीचर फिल्मों के अलावा शार्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन और म्यूजिक वीडियो भी दिखाए जाएंगे। ज्यूरी से तय होने के बाद फेस्टिवल में तीन दिन सभी चयनित प्रोजेक्टों की स्क्रीनिंग की जाएगी। ज्यूरी सदस्य फिल्मों को अंक प्रदान करेंगे। उसी आधार पर निर्माता और निर्देशकों को पुरस्कार दिए जाएंगे। फेस्टिवल के निदेशक और ग्लैमर लाइव फिल्म्स के निर्देशक सूरज तिवारी के मुताबिक सामाजिक सरोकारों पर आधारित संदेश देने वाली फिल्मों को प्रमुखता दी जा रही है।
इससे पूर्व डॉ बी. आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो आशु रानी, एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर, आईटीएचएम विश्वविद्यालय के डीन एवं निदेशक प्रो. यूएन शुक्ला, टी वी एवं फ़िल्म कलाकार मुंबई, हेमंत पाण्डेय, फ्रांस के म्यूजिक कंपोज़र व एक्टर रघुनाथ मानेंट, बिल्डर पी. एल. शर्मा, समाजसेवी राजेंद्र सचदेवा, स्विट्ज़रलैंड के एक्टर-डायरेक्टर उवे सचजवारवल्डर, कांगो (अफ्रीका) के डायरेक्टर रिचर्ड, स्विट्ज़रलैंड की सिंगर परफॉर्मर श्रुति बनर्जी, फ़िल्म एन्ड टी वी एक्टर मुंबई निखिल शर्मा आदि अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर फेस्टिवल का उद्घाटन किया और अपनी शुभकामनाएं दीं। कालिंदी डांस अकादमी द्वारा गणपति वंदना प्रस्तुत की गई।
समारोह के संरक्षक रंजीत सामा ने बताया कि समारोह में विभिन्न हस्तियों का आगमन रहेगा। फेस्टिवल के दौरान इस बार भी दादा साहेब फाल्के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और दादा साहब की पत्नी सरस्वती (जो भारतीय फिल्म जगत की पहली तकनीशियन थीं) को समर्पित अवॉर्ड दिया जाएगा। यह पुरस्कार सिनेमा में योगदान करने वाली महिला तकनीशियन या महिला कलाकार को दिया जाता है।
इन देशों की फिल्में आ चुकीं
समारोह में इटली, पुर्तगाल, फ्रांस, यू.एस.ए., अफ्रीका, बांग्लादेश, नेपाल, कनाडा, जर्मनी, नॉर्वे आदि कई देशों की फिल्में दिखाई जाएंगी। इसके साथ ही भारत के लगभग सभी प्रदेशों की फिल्म्स आ रही हैं, जिनको चयन के बाद तीन दिन स्क्रीन किया जाएगा।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.