काशी के शिव बाराती गोबर-माटी से लेकर, मथुरा, बरसाने व मसाने तक की होली एंजॉय करेंगे

Regional

पहली बार बाराती मसाने के साथ बरसाने की होली खेलेंगे

ये बारात पूरी दुनिया को LIVE दिखाई जाएगी। shivbarat नाम से एक वेबसाइट के साथ ही फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज बनाए गए हैं। वहीं, एक और खास बात ये है कि पहली बार शिव बाराती मसाने के साथ ही बरसाने की भी होली खेलेंगे। करीब 4-5 लाख श्रद्धालु इस शिव बारात में हिस्सेदारी करेंगे। 100 से ज्यादा झांकियां निकाली जाएंगी।

साथ में, 150 सपेरे, 100 बंदर-मदारी, दर्जनों हाथी, घोड़े, ऊंट, बैल, गाय, भूत-पिशाच, ढोल-नगाड़े और बैंडबाजे वाले, औघड़, नागा, जिन्न, साधु, पहलवान, खिलाड़ी, शायर, साध्वी, प्रोफेसर, साहित्यकार, संगीतकार, कथाकार, भोजपुरी स्टार और विदेशी कलाकार इसमें शामिल होने वाले हैं।

महामृत्युंजय से उठकर चितरंजन पार्क तक जाएगी बारात

वाराणसी में यूं तो कई स्थान से शिव बारात निकलेंगी। मगर, मुख्य शिव बारात सुबह महामृत्युंजय महादेव और तिल भांडेश्वर मंदिर से सुबह 7.30 बजे उठेगी। यह बारात मैदागिन, चौक, गौदोलिया होते हुए चितरंजन पार्क तक जाएगी। यहां तक बारात को पहुंचने में रात 12 बज जाएगा। बीच में ही मसाने और बरसाने की होली होगी। साथ ही सर्कस और भांग ठंडई पीकर भक्त शिवधुन पर तांडव करेंगे।

होगी गोबर-माटी वाली होली

हर बार शिव बाराती केवल मसाने की ही होली खेलते थे। मगर, इस बार शिव बाराती पूर्वांचल की गोबर-माटी से लेकर, मथुरा, बरसाने और मसाने तक की होली एंजॉय करेंगे। हर कैटेगरी की होली खिलाने वाले एक्सपर्ट काशी आ रहे हैं। चितरंजन पार्क पहुंचने के बाद जयमाल और परछन की रस्म निभाई जाएगी। वहीं, अगले साल से शिव-पार्वती मंडप में 7 फेरे भी लेंगे। विदाई होगी।

शिव बारात काशी कार्निवाल के रंग-रूप में नजर आएगा

काशी की शिव बारात पर G-20 पर फ्लेवर चढ़ गया है। इस बार शिव बारात काशी कार्निवाल के रंग-रूप में नजर आएगा। रियो, म्यूनिख और फ्रांस की तर्ज से यहां भी 10 किलोमीटर के एरिया में सर्कस, हजारों छोटे-बड़े मुखौटा धारी लोग और नाच-गाना होगा।

8-10 लाख बारातियों में G-20 देशों के सिंबोलिक राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल होंगे। यानी कि आम शिव बाराती ही उन राष्ट्राध्यक्षों का मुखौटा और परिधान पहनकर सड़क पर चलेंगे। उनके हाथ में अपने-अपने देश का झंडा होगा। सबसे आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मास्क पहने शिव बाराती G-20 की अध्यक्षता करेगा।

– एजेंसी