30 साल बाद 17 जनवरी से स्‍वराशि कुंभ में प्रवेश करेंगे शनिदेव, कई राशियों के जातकों पर डालेंगे प्रभाव

Religion/ Spirituality/ Culture

एक ओर सूर्यदेव 15 जनवरी को अपने पुत्र शनि की राशि में प्रवेश करेंगे, उसके ठीक दो दिन बाद ही शनिदेव कुंभ राशि में अपनी यात्रा शुरू करेंगे। मकर और कुंभ राशि शनिदेव की स्वंय की राशि होती है. शनिदेव 30 साल बाद कुंभ राशि में दोबारा से गोचर करने वाले हैं।

ज्योतिष में शनि का गोचर हमेशा से ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि सभी नवग्रहों में सबसे मंदगति से चलने वाले ग्रह हैं। शनि एक से दूसरी राशि में गोचर करने में करीब ढाई वर्षो का समय लेते हैं। शनि का गोचर कई राशियों के जातकों के जीवन में प्रभाव डालेंगे।

ज्योतिष में शनि देव को दो राशियों पर स्वामित्व प्राप्त है। मकर और कुंभ राशि शनिदेव की स्वयं की राशि होती है। शनि अभी मौजूदा समय में मकर राशि में हैं लेकिन 17 जनवरी के बाद अपनी दूसरी स्वयं की राशि में गोचर करेंगे। शनि 30 साल के बाद दोबारा से कुंभ राशी में गोचर करेंगे। शनि एक राशि में करीब ढाई वर्षों तक रहते हैं ऐसे में सभी 12 राशि का एक चक्कर पूरा करने में 30 साल का समय लेते हैं।

कुंभ राशि में शनि के गोचर से इन राशियों की बढ़ेगी परेशानियां

जब-जब शनि की चाल में बदलाव होता है तब-तब इसका व्यापक असर सभी राशियों के जातकों पर पड़ता है। 17 जनवरी को कुंभ राशि में शनि के गोचर करने से कुछ राशियों पर साढ़ेसाती व ढैय्या से छुटकारा मिल जाएगा वहीं कुछ राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या की शुरू हो जाएगी। 17 जनवरी के बाद मकर, कुंभ और मीन राशि पर शनि साढ़ेसाती का असर शुरू होगा। वहीं कर्क और वृश्चिक राशि पर ढैय्या शुरू हो जाएगी। तुला और मिथुन राशि वालों के ऊपर से शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी। वहीं धनु राशि के लोगों को शनि की साढ़ेसाती से निजात मिलेगी।

शनि के राशि परिवर्तन का प्रभाव

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब-जब शनि का राशि परिवर्तन होता है तब-तब कोई बड़ा परिवर्तन देखने को मिलता है। ज्योतिष में शनि, मंगल और राहु-केतु के राशि परिवर्तन का विशेष प्रभाव होता है। शनि ढाई वर्ष पहले जब 24 जनवरी 2020 को 30 वर्षों के बाद स्वयं की राशि मकर में प्रवेश किया था तब से लेकर अब तक पूरी दुनिया को महामारी, युद्ध और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आइए जानते है शनि के कुंभ राशि में परिवर्तन से क्या-क्या प्रभाव पड़ सकता है।

करियर पर प्रभाव

ज्योतिष गणना के अनुसार 17 जनवरी को शनि के कुंभ राशि में परिवर्तन से करियर के क्षेत्र में व्यापक बदलाव देखने को मिल सकता है। मेहतन का अच्छा फल मिल सकता है. कार्यों में प्रगति देखने को मिलेगा।

नौकरी पर प्रभाव

कुंभ राशि में शनि के गोचर से नौकरी करने वाले लोगों के लिए शुभ संकेत हैं। कार्यक्षेत्र में उपलब्धियां हासिल होंगी. आत्मविश्वास बढ़ेगा। नई नौकरी के अच्छे प्रस्ताव मिल सकता है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.