PCB के खिलाफ नहीं खोलेंगे मुंह, रमीज राजा की बोर्ड से हुई डील

SPORTS

जियो सुपर टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक रमीज राजा ने पीसीबी से पेंशन हासिल करने के लिए आवेदन किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है लेकिन बदले में उनकी जुबान पर भी ताला लग गया है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद रमीज राजा ने बोर्ड के खिलाफ आरोपों की बौछार कर दी थी जिसके बाद PCB ने कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी थी.

रमीज राजा को पिछले महीने ही पाकिस्तान सरकार ने PCB के अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया था.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने PCB का काम-काज संभालने की जिम्मेदारी 14 सदस्यों वाली एक मैनेजमेंट कमेटी को सौंपी, जिसका मुखिया बोर्ड के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी को बनाया. इस तरह से निकाले जाने के बाद से ही रमीज राजा ने खुद को हटाए जाने और नजम सेठी को PCB का मुखिया बनाए जाने के बाद आरोपों की बौछार कर दी. इसके बाद पाकिस्तानी बोर्ड ने रमीज को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी.

PCB से मिलेगी रमीज को पेंशन

अब पाकिस्तानी मीडिया ने खुलासा किया है कि रमीज राजा को सितंबर 2021 में PCB अध्यक्ष बनने से पहले भी पेंशन मिलती थी लेकिन अध्यक्ष बनने के बाद वह इसे नहीं ले सकते थे. रमीज ने अपने कार्यकाल के दौरान पेंशन में बढ़ोतरी भी की थी और अब लगता है यही उनके काम भी आएगी.

Compiled: up18 News