नई दिल्ली। अमेरिका के ओरेगॉन में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 भारत की अनु रानी ने लगातार दूसरी बार जैवलिन थ्रो इवैंट के फ़ाइनल में जगह बना ली है।
जैवलिन थ्रो इवैंट में भारतीय महिला खिलाड़ी अनु रानी ने 59.60 मीटर लंबा भाला फेंक लगातार दूसरी बार विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है।
अनु रानी ने अपने आखिरी अटेम्प्ट में फ़ाइनल में जगह बनाई। इससे पहले 2019 में दोहा में पिछली विश्व चैंपियनशिप में 61.12 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ फाइनल में आठवें स्थान पर रही थी।
अनु रानी ने गुरुवार को ग्रुप-बी के क्वालीफिकेशन राउंड में अपने आखिरी अटेम्प्ट में 59.60 मीटर भाला फेंका। अब फाइनल में 12 खिलाड़ी एक दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे।
अनु पर शुरू में ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था। उनका पहला अटेम्प्ट ‘फाउल’ रहा। जबकि दूसरे अटेम्प्ट में वह 55.35 मीटर तक ही भाला फेंक पायी थी। आखिर में वह 59.60 मीटर भाला फेंकने में सफल रही जो फाइनल्स में जगह बनाने के लिये पर्याप्त था
भारतीय एथलीट ने ग्रुप-बी में पांचवां स्थान हासिल किया। ग्रुप-ए और ग्रुप-बी को मिलाकर वह 8वें स्थान पर रहीं। जिन खिलाड़ियों ने क्वालीफिकेशन राउंड में सीधे 62.50 मीटर की दूरी पर भाला फेंका है, उन्हें सीधे फाइनल की टिकट मिली है। कुल तीन खिलाड़ियों ने इस मार्क के ऊपर भाला फेंककर फाइनल में एंट्री की है।
-एजेंसी