जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 2 आतंकी, हुर्रियत नेता अयाज की संपत्ति कुर्क

National

सेना की यह कार्रवाई अमरनाथ यात्रा से पहले हुई है। मालूम हो कि एक जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। जिसकी तैयारी जारी है। इस यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराना सेना और पुलिस की चुनौती होती है। ऐसे में अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले सीमाई इलाकों में विशेष सख्ती बढ़ा दी गई है।

हुर्रियत नेता अयाज अकबर की संपत्ति कुर्क

दूसरी ओर मंगलवार को श्रीनगर के शाल्टेंग इलाके में एजेंसी ने हुर्रियत के नेता अयाज अकबर की संपत्ति कुर्क की है।

नई दिल्ली में एनआईए की विशेष अदालत के आदेश पर ये कार्रवाई की गई है। अयाज अकबर पिछले छह वर्षों से नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद है। अयाज अकबर की पत्नी का इस साल अप्रैल में कैंसर से जंग हारने के बाद निधन हो गया था।

इससे पहले सोमवार को एनआईए ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के बागातपोरा हंदवाड़ा में तिहाड़ जेल में बंद जहूर अहमद शाह वटाली की 17 अचल संपत्तियों को कुर्क कर लिया। वटाली 2017 में गिरफ्तार किया गया था। वह तभी से जेल में बंद है। बता दें कि पिछले साल मई में एनआईए कोर्ट (ट्रायल कोर्ट) ने आईपीसी और यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम) की विभिन्न धाराओं के तहत वटाली और अन्य के खिलाफ आरोप तय किए थे।

Compiled: up18 News