रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार देर रात देश को संबोधित किया. उन्होंने माना कि वागनर ग्रुप की बगावत के दौरान रूसी पायलट मारे गए हैं.
समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक पुतिन ने उस सभी लोगों को धन्यवाद दिया जो वागनर लड़ाकों के रास्ते में आकर खड़े हो गए थे और जो अपने देश के प्रति वफादार रहे. उन्होंने एक दिन चली बगावत के दौरान मारे गए सैनिकों को भी धन्यवाद दिया.
वहीं सोमवार को टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए एक ऑडियो संदेश में वागनर ग्रुप के चीफ प्रिगोज़िन ने दावा किया था उनके लड़ाकों ने विद्रोह के दौरान जमीन पर एक भी सैनिक को नहीं मारा. हालांकि उन्होंंने यह बात मानी थी कि उनके लड़ाकों ने रूसी वायुसेना के जहाज को निशाना बनाया.
प्रिगोज़िन का दावा है कि रूसी वायुसेना हमला कर रही थी जिसके कारण उन्होंने जवाबी हमला किया. उनका कहना था, “हम विरोध जताने के लिए मार्च कर रहे थे, सरकार गिराने के लिए नहीं.”
पिछले हफ़्ते प्रिगोज़िन ने घोषणा की थी कि वो रूसी सेना के ख़िलाफ़ विद्रोह का रास्ता लेने जा रहे हैं और उन्होंने रूसी शहर रोस्तोव पर नियंत्रण कर लिया था.
येवगेनी प्रिगोज़िन की घोषणा से तिलमिलाए राष्ट्रपति पुतिन ने इसे ‘पीठ में छुरा घोंपने’ जैसा बताया था और रूस को ‘धोखा’ देने वालों को सज़ा देने की बात कही थी.
बेलारूस के बीच बचाव करने के बाद मॉस्को की ओर मार्च करने के लिए निकले प्रिगोज़िन ने वापस लौटने का फ़ैसला किया था.
Compiled: up18 News