देश में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष से मिले चीन के राष्ट्रपति

INTERNATIONAL

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार ये मुलाक़ात बीजिंग के ग्रेट हॉल ऑफ़ द पीपल में आयोजित की गई थी. इस दौरान शी जिनपिंग ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष के सामने उम्मीद जताई कि ईयू से जुड़े संस्थान और इकाइयां, सदस्य देश चीन के बारे तर्कसंगत और सही समझ विकसित करेंगे.

आर्थिक मोर्चे पर तनाव और साथ ही मानवाधिकार, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर मतभेद के बीच ये मीटिंग हुई है. यूरोपीय संघ ने इस मुलाक़ात को ईयू और चीन को आपसी संवाद बढ़ाने का सही समय बताया है. ये मुलाक़ात इसलिए भी चर्चा का विषय थी क्योंकि बीते दिनों शी जिनपिंग को जनता के अप्रत्याशित विरोध का सामना करना पड़ा था.

देश की ज़ीरो कोविड नीति के विरोध में सैकड़ों लोग चीन की सड़कों पर उतर गए. विरोध प्रदर्शनों में चीन के राष्ट्रपति पद से जिनपिंग के इस्तीफ़े की मांग भी की गई.

इस प्रदर्शन को दबाने के लिए चीन ने सुरक्षाबल का इस्तेमाल किया. दूसरी ओर, चार्ल्स मिशेल पर भी चीन का दौरा रद्द करने का दबाव बनता दिख रहा था.

Compiled: up18 News