यूक्रेन की उप विदेश मंत्री ने कहा, शांति स्थापित करने में भारत की बड़ी भूमिका होगी

INTERNATIONAL

इस साल जी20 देशों की अध्यक्षता कर रहे भारत से उन्होंने गुज़ारिश की है कि इस साल सितंबर में दिल्ली में होने वाले जी20 देशों के सम्मेलन को संबोधित करने में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को ख़ुशी होगी.

ज़ापारोवा ने विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी से मुलाक़ात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की का ख़त उन्हें दिया.

मुलाक़ात के बाद उन्होंने कहा कि 1990 के दशक में पाकिस्तान के साथ यूक्रेनी सेना के बीच संबंध बढ़ने लगे थे, लेकिन इसका उद्देश्य भारत के हितों को नुक़सान पहुंचाना नहीं था.

ज़ापारोवा ने कहा कि उन्होंने भारत को रक्षा क्षेत्र में सहयोग का प्रस्ताव दिया है और कहा है कि दोनों मुल्क ड्रोन का साझा उत्पादन कर सकते हैं और इसमें यूक्रेन की तकनीकी जानकारी से भारत को लाभ होगा.

उन्होंने कहा कि यूक्रेन भारत के साथ लंबे और मज़बूत रिश्ते चाहता है, लेकिन इसके लिए उन्होंने दरवाज़ा खटखटाकर अपना काम कर दिया है, अब इसके बाद ये घर के मालिक पर निर्भर है कि वो दरवाज़ा खोलेगा या नहीं.

Compiled: up18 News