तेल के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा

Politics

लगातार दूसरे दिन तेल के दामों में बढ़ोत्तरी के बाद बुधवार को संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने हंगामा किया. इस कारण सदन के दोनों सदनों की कार्यवाही को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था.

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने राज्यसभा में 267 नियम के तहत सस्पेंशन नोटिस दिया था ताकि बढ़ती महंगाई और तेल और एलपीजी सिलेंडर के बढ़ते दामों पर चर्चा हो सके.
बुधवार को कांग्रेस के सांसद संसद के बाहर महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे इकट्ठा हुए और उन्होंने तेल के बढ़े दामों की तख़्तियां ले रखी थीं.

तेल कंपनियों ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेल के दामों में बढ़ोतरी की है. पेट्रोल और डीज़ल के दामों में 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.

दिल्ली में अब डीज़ल के दाम 88.27 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल के दाम 97.01 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.

मंगलवार को भी तेल के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई थी. वहीं एलपीजी के घरेलू सिलेंडर की क़ीमत में 50 रुपए का इज़ाफ़ा किया गया था.

-एजेंसियां