राउरकेला उड़ीसा में चोरी की वारदातों को दिया था अंजाम, आरपीएफ ने आगरा कैंट स्टेशन से घर दबोचे

Crime

आगरा: आरपीएफ आगरा कैंट को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आरपीएफ आगरा कैंट ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन शातिर चोरों ने राउरकेला उड़ीसा में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।

पकड़े गए शातिर चोरों से मोबाइल चार्जर और एक कपड़े का बैग बरामद हुआ है। पकड़े गए सभी शातिर चोरों को राउरकेला थाना पुलिस को कानूनी कार्रवाई करने के बाद सौंप दिया गया।

आरपीएफ आगरा कैंट प्रभारी सुरेंद्र चौधरी की अनुसार सरोज कुमार बेहरा उप निरीक्षक रघुनाथ पाली राउरकेला, उड़ीसा ने सूचना दी कि उनके थाने पर एक मुकदमा अपराध सं. 205 / 2022 अर्न्तगत धारा 457 व 380 भा० द०सं० बनाम अज्ञात पंजीकृत है। जिसमे शामिल संदिग्ध ट्रेनों में यात्री समान की और घरों में सेंध लगाकर चोरी करते है।

जिनके विरुद्ध कई मुकदमे थाना स्थानीय में पंजीकृत है। उक्त मामले में संदिग्ध आरोपीयों की लोकेशन आगरा छावनी रेलवे स्टेशन के आसपास की बताई व संदिग्धों की फोटोग्राफ भी भेजी गयी।

निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल आगरा छावनी ने तत्परता दिखाते हुए संदिग्धों की तलाश के लिये मय फोटोग्राफ उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह सोलंकी, उप निरीक्षक सुरेश चौधरी व कांन्स. ओमबीर सिंह व कांन्स, अजय सिंह के साथ स्टेशन एरिया में रवाना हुये।

सरकुलेटिंग एरिया से पकड़े आरोपी

लगभग 11:30 बजे आगरा छावनी स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के ए.टी.एम. के पास लगी बैचों पर 5 संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुये दिखायी दिये जिनका हुलिया भेजे गये फोटोग्राफ से मिल रहा था।

शक होने पर उक्त पाँचों संदिग्ध व्यक्तियों के पास जाकर उनसे उनका नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम इरफान अंसारी पुत्र करीम अंसारी उम्र 14 वर्ष निवासी मालगोदाम नजदीक बसंती कॉलोनी थाना उदितनगर राउरकेला, करन गडिया पुत्र जगबन्धु गडिया उम्र 20 वर्ष निवासी मालगोदाम नजदीक बसंती कॉलोनी थाना उदितनगर राउरकेला, आलोक यादव पुत्र नन्दू यादव उम्र 15 वर्ष निवासी मालगोदाम नजदीक बसंती कॉलोनी थाना उदितनगर राउरकेला, कृष्णासिंह पुत्र सरजीत सिंह उम्र 17 वर्ष निवासी मालगोदाम नजदीक बसंती कॉलोनी थाना उदितनगर राउरकेला और प्रमोद श्रीवास्तव पुत्र संजय श्रीवास्तव उम्र 28 वर्ष निवासी मालगोदाम नजदीक बसंती कॉलोनी थाना उदितनगर राउरकेला बताया गया।

पूछताछ में ये हुआ ख़ुलासा

आरपीएफ कैंट इंस्पेक्टर से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि 20 जुलाई रात्रि को सिविल टाउनशिप राउरकेला में एक घर से जेवरात चोरी किये थे। पुलिस के पकड़े जाने के डर से वहाँ से भागकर आगरा आ गये थे। माल को राउरकेला में बेच दिया गया और जो पैसे जेवरात के बदले में मिले थ,। उन पैसों को हमारे द्वारा शौक मौज में खर्च कर दिये गये।

आरोपियों ने यह भी बताया कि इसके अलावा हम पांचों गैंग बनाकर ट्रेनों में चोरी करते थे। आज आगरा से भी किसी गाड़ी में बैठकर राऊरकेला की तरफ जाने वाले थे लेकिन उससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उनके पास से 3 नग पुराने इस्तेमाली मोबाइल, एक चार्जर, एक कपड़े का थैला जिसमें पुराने इस्तेमाली कपडे बरामद हुये।

उप निरीक्षक सरोज कुमार बेहरा द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र निरीक्षक रे.सु.ब. पोस्ट आगरा छावनी को दिया गया जिसमें उपरोक्त पांचों आरोपीयों को उनकी सुपुर्दगी में देने बाबत अनुरोध किया गया। उप निरीक्षक के लिखित अनुरोध पर उपरोक्त पाँचों संदिग्ध अपराधियों को उनके पास से बरामद सामान सहित राउरकेला पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।