रोहित और विराट ने रचा नया कीर्तिमान, मिलकर वनडे में पूरे किए 5 हजार रन

SPORTS

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे में मिलकर पूरे किए पांच हजार रन

श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में केवल एक ही बदलाव किया और शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल की टीम में एंट्री होती है। इस बीच शुभमन गिल का बल्ला इस पारी में नहीं चला। उन्होंने 25 गेंद पर 19 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे। इसके बाद विराट कोहली क्रीज पर आए।

विराट कोहली ने क्रीज पर आते ही जल्द ही दो रन पूरे कर लिए। इसके साथ इन दोनों के बीच वनडे में पांच हजार रन की पार्टनरशिप भी हो गई। वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक केवल आठ जोड़ियों ही ऐसा कर पाई हैं।

सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी नंबर वन

इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी नंबर एक पर है। उन्होंने मिलकर वनडे क्रिकेट की 176 पारियों में 8227 रन जोड़ने का काम किया है। इसके बाद नंबर आता है श्रीलंका का, जिनके दो शानदार बल्लेबाजों ने भी ये काम किया है। महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ने 5992 रन वनडे क्रिकेट में साथ साथ जोड़े हैं। तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगकारा की जोड़ी ने 108 मैचों में 5475 रन जोड़े हैं।

रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी भी लिस्ट में शुमार

श्रीलंका के ही मार्वन अटापट्टू और सनथ जयसूर्या ने 144 वनडे मैचों में 5462 रन साथ साथ बनाए हैं। इसके बाद नंबर आता है एडम गिलकिस्ट का। जिन्होंने गार्डन ​ग्रीनिज और डेसमंड हेंस का, उन्होंने 103 वनडे मैचों में 5206 रन बनाए हैं। शिखर धवन और रोहित शर्मा ने मिलकर 117 मैचों में 5409 रन बनाए हैं।

अब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 86 मैचों में मिलकर बल्लेबाजी करते हुए 5005 रन बना लिए हैं। हालांकि ये कीर्तिमान बनते ही विराट कोहली जल्दी आउट होकर चले गए। वहीं इसके कुछ ही देर बाद रोहित शर्मा भी आउट हो गए। उम्मीद की जानी चाहिए कि विश्व कप में ये दोनों खिलाड़ी मिलकर इतने रन बना देंगे कि शिखर धवन और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दें।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.