सूफियाना घराना के प्रख्यात संतूर वादक भजन सोपोरी का निधन

National

प्रख्यात संतूर वादक भजन सोपोरी का गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी। वे पिछले कुछ समय से बीमार थे। उनका जन्म वर्ष 1948 में श्रीनगर में हुआ था। उनका पूरा नाम भजन लाल सोपोरी है और इनके पिता पंडित एसएन सोपोरी भी एक संतूर वादक थे। भजन सोपोरी संतूर वादन की शिक्षा ​​​​​घर पर ही उनके दादा एससी सोपोरी और पिता एसएन सोपोरी से मिली।

भजन सोपोरी ने अंग्रेजी साहित्य में मास्टर्स डिग्री हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने वाशिंगटन विश्वविद्यालय से पश्चिमी शास्त्रीय संगीत का अध्ययन भी किया। भजन सोपोरी का संबंध सूफियाना घराना से है। पंडित भजन सोपोरी जी ने तीन रागों की रचना की है। इनमें राग लालेश्वरी, राग पटवंती और राग निर्मल रंजनी है।

-एजेंसियां