महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की पार्टियों में सीट शेयरिंग विवाद पर राउत दी ने प्रतिक्रिया

Politics

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर संजय राउत ने कहा, “महाराष्ट्र की सभी 48 सीटें महा विकास अघाड़ी की हैं और शिव सेना, कांग्रेस या राष्ट्रवादी की अकेली की नहीं हैं. सांगली की सीट शिव सेना के पास है, रामटेक शिव सेना का परम्परागत गढ़ रहा लेकिन वो कांग्रेस के पास चली गई. वहां हमारे कार्यकर्ता नाराज़ हो गए लेकिन हमने उन्हें समझाया. अमरावती, कोल्हापुर हमारी सीटें थीं, कांग्रेस के हिस्से आईं.”

“अगर सांगली सीट को लेकर कांग्रेस के लोग आक्रोषित हैं तो नेतृत्व की ज़िम्मेदारी है कि वो उन्हें समझाएं. हम सांगली सीट को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.” संजय निरुपम को अनुशासनहीनता को लेकर कांग्रेस ने निष्कासित कर दिया है.

बुधवार देर रात कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि निरुपम को “अनुशासनहीनता” और “पार्टी विरोधी बयानों” के कारण निकाला जा रहा है.

इससे पहले बुधवार को ही लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी जिससे निरुपम का नाम हटा दिया गया था.

-एजेंसी