राजस्थान: जोधपुर के एसपी ग्रामीण की आईडी हैक, पैसे की डिमांड

Regional

बताया जा रहा है कि हैकर ने रोशन से कुछ देर चैटिंग करने के बाद 12 हजार रुपए की डिमांड की। इस दौरान हैकर ने फोन पे और गूगल पे करने के लिए नंबर भी डाले। इसके बाद जब रोशन हैकर की स्थिति को भांप गया तो उन्होंने तत्काल पूरे मामले की जानकारी जोधपुर ग्रामीण एसपी अनिल कयाल तक पहुंचाई। फिलहाल जोधपुर ग्रामीण एसपी अनिल कयाल अपने स्तर पर इस पूरे मामले की जांच करवा रहे हैं।

आईपीएस अनिल कयाल रहे चुके हैं दौसा के एडिशनल SP

गौरतलब है कि आईपीएस अनिल कयाल पूर्व में दौसा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रहे थे। अब उन्हें राजस्थान के पुलिस महकमे ने जोधपुर ग्रामीण एसपी के तौर पर तैनात किया है। अनिल कयाल से पहले सोशल मीडिया के जरिए लोगों से पैसों की डिमांड करने के लिए हैकर्स चर्चित आईएएस टीना डाबी, मंत्री सुभाष गर्ग, मंत्री सालेह मोहम्मद और राजस्थान पुलिस के पूर्व मुखिया डीजीपी एम एल लाठर जैसे नामों का इस्तेमाल कर चुके हैं।

Compiled: up18 News