बढ़ती भीड़ के कारण अयोध्‍या में एंट्री बैन, ADG और प्रमुख सचिव ने संभाला मोर्चा

Regional

राम मंदिर मंगलवार से भक्तों के लिए खोल दिया गया। रामलला की मंगलवार को सुबह की आरती हुई। इसके बाद भक्तों ने दर्शन करने शुरू किए। अयोध्या में अभी भी काफी भक्त भगवान रामलला के दर्शन के लिए रुके हुए हैं। ऐसे में पुलिस और प्रशासन लगातार लोगों से अभी अयोध्या नहीं आने की अपील कर रहा है। सुबह मंदिर में दर्शन के लिए सैलाब उमड़ पड़ा। जांच के लिए लगाए गए मेटल डिटेक्टर को रौंदते हुए भक्त आगे बढ़ गए और पुलिस-प्रशासन बस मजबूर देखता रहा।

भीड़ को बेकाबू होता देख प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने खुद मोर्चा संभाल लिया और लोगों से अपील करते रहे। प्रशांत कुमार लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बाराबंकी पुलिस ने लोगों से अयोध्या नहीं जाने की अपील की है। अयोध्या के एंट्री गेटों पर रोक लगा दी गई है। अयोध्या से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उसमें आस्था का सैलाब दिखाई दे रहा है।

-एजेंसी