श्रद्धा मर्डर केस: कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा आफताब

Regional

श्रद्धा और आफताब के दो कॉमन फ्रेंड ने कहा है कि आफताब श्रद्धा के साथ मारपीट करता था। वह उसे जान से मारने की धमकी भी देता था। बेंगलुरू में रहने वाले इनके एक कॉमन फ्रेंड से भी पुलिस संपर्क करने की कोशिश कर रही है। आफताब पूनावाला से सच उगलवाने में पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। आफताब ‘दृश्यम’ फिल्म की तरफ बड़े कॉन्फिडेंस से झूठ बोल रहा है। उसे पहले बुखार हुआ और दूसरे दिन शरीर पर इलेक्ट्रोड लगाते ही खांसी शुरू हो गई इसलिए रीडिंग ठीक से नहीं मिली। यह आफताब की चाल भी हो सकती है।

अब न्यायिक हिरासत में आफताब

दिल्ली पुलिस ने आफताब की पुलिस कस्टडी की मियाद खत्म होने के बाद उसे साकेत कोर्ट में पेश किया। वहां कोर्ट ने आफताब की पुलिस कस्टडी बढ़ाने की जगह उसे जुडिशियल कस्टडी में भेज दिया। आफताब पॉलिग्राफी टेस्ट के दौरान चालें चलता रहा था जिस कारण यह टेस्ट शुक्रवार को भी पूरा नहीं हो सका था।

Compiled: up18 News