पंजाबी गायक हरभजन मान पर 2.5 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप

Entertainment

36 लाख का नहीं कोई ब्यौरा

अदालत ने हरभजन मान और गुरबिंदर सिंह को नौ जनवरी तक पेश होकर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। हरविंदर सरां व दर्शन रंगी ने हरभजन मान की ओर से फिल्म के निर्माण को लेकर की गड़बड़ी को लेकर अदालत की शरण ली है। उन्होंने फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के निर्देशक अनीश सी जान के माध्यम से मान के खिलाफ अदालत में केस दायर किया है।

हरविंदर सरां ने बताया कि हरभजन मान को फिल्म के निर्माण के लिए दो करोड़ 36 लाख रुपये चेक के माध्यम से दिए थे। लेकिन हरभजन मान ने फिल्म निर्माण पर पैसा खर्च नहीं किया और बहुत कम बजट के साथ फिल्म को खत्म कर दिया। इसके बाद हरभजन मान के साथ लेखा जोखा करने के लिए कई बार बात करने की कोशिश की गई, लेकिन हर बार वह टाल मटौल कर देते थे।

Compiled: up18 News