‘क्वाड लीडर्स समिट’ में भाग लेने कल जापान जा रहे हैं पीएम मोदी

National

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान का दो दिन का दौरा करेंगे. ये 23 मई से शुरू होगा. प्रधानमंत्री मोदी फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जापान जा रहे हैं.

इससे पहले पीएम मोदी ने इसी साल मार्च महीने में 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में फुमियो किशिदा से भेंट की थी.

पीआईबी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक़ इस दौरान दोनों देश रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को सुदृढ़ बनाने की दिशा में साझा प्रयासों को बढ़ान पर चर्चा करेंगे.

जापान में पीएम ‘क्वाड लीडर्स समिट’ में भाग लेंगे. इस समिट में क्वाड के 4 देशों के नेता क्वाड में हो रही प्रगति की समीक्षा करेंगे.
भारत और जापान के अलावा क्वाड में अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया भी शामिल हैं.

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक में भी हिस्सा लेंगे. जहां द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ बनाने पर चर्चा की जाएगी.

ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भी पहली बार क्वाड लीडर्स सम्मेलन में शामिल होंगे.
उनके साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुआयामी सहयोग और क्षेत्रीय, पारस्परिक हितों के वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी.

-एजेंसियां