फ्रांस और यूएई से लौटते ही पीएम मोदी ने ली बाढ़ की स्‍थिति की जानकारी

National

एलजी ने ट्वीट कर लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वदेश पहुंचते ही फोन कर दिल्ली में बाढ़ की स्थिति का विस्तृत ब्यौरा लिया और किये जा रहे सम्बंधित प्रयासों की पूरी जानकारी ली. उन्होंने पुन: केंद्र की सहायता एवं सहयोग से, दिल्लीवासियों के हित में हर संभव कार्य करने के निर्देश दिए.” शनिवार को दोपहर 12 बजे यमुना नदी का जलस्तर 207.38 मीटर दर्ज किया गया था.

दिल्ली के कई इलाकों से बाढ़ का पानी घटना शुरू हो गया है. यमुना का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में बाढ़ आ गई थी.

वहीं शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बाढ़ को लेकर अपने निवास पर समीक्षा बैठक भी की, जिसमें बाढ़ से प्रभावित छह जिलों में रह रहे लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी छह मंत्रियों को सौंपी है.

Compiled: up18 News