दक्षिण कोरिया: टनल में अचानक आया बाढ़ का पानी, अब तक सात शव बरामद

INTERNATIONAL

कई दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के कारण दक्षिण कोरिया बाढ़ की चपेट में है और कई जगहों पर भूस्खलन भी हो रहा है. बाढ़ के चलते कम से कम 26 अन्य लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है, वहीं 10 लोग अभी भी लापता हैं.

अधिकारियों का कहना है कि चुंगचेओंग प्रांत में अचानक बाढ़ आने से पानी एक टनल में इतनी तेजी से भरा कि लोग समय रहते अपनी कारें बाहर नहीं निकाल पाए.

टनल में यह पानी, पास की नदी के किनारे ढहने की वजह से भरा है. लोगों को बाहर निकालने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

बचावकर्मियों ने शनिवार को एक शव और नो लोगों को सुरक्षित निकाला, वहीं रविवार को छह शव बरामद किए गए हैं.

रविवार सुबह एक बस के अंदर से छह शव बरामद किए गए. इसके बाद शनिवार को एक और शव की खोज हुई और नौ बचे लोगों को बचाया गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक बाढ़ से मरने वालों की कुल संख्या कम से कम 33 हो गई है.

Compiled: up18 News