फ़लीस्तीन समर्थकों ने रूस के दागिस्तान में एयरपोर्ट पर किया हंगामा और तोडफोड़

INTERNATIONAL

सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो में देखा जा सकता है कि फ़लस्तीनी झंडे के साथ दिख रहे लोग एयरपोर्ट में घुसे हैं और हंगामा कर रहे हैं.

कुछ लोगों को एक गाड़ी को पलटने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. साथ ही कुछ लोगों के रनवे में घुस जाने की भी ख़बरें हैं.

रूस की एविएशन एजेंसी का कहना है कि हालात क़ाबू में हैं और अधिकारी मौक़े पर मौजूद हैं. फिलहाल इस एयरपोर्ट को छह नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है.

वीडियो क्लिप्स में देखा जा सकता है कि सैकड़ों लोगों की भीड़ फ़लस्तीनी झंडे लिए अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगा रही है. अधिकारियों ने बताया है कि कुछ लोगों को चोट लगी है.

इससे पहले स्थानीय मीडिया ने रिपोर्ट किया था कि इसराइली नागरिकों की तलाश में कुछ प्रदर्शनकारी एयरपोर्ट से निकली गाड़ियों को रोककर दस्तावेज चेक कर रहे थे.
इसराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि रूस को यहूदियों और इसराइलियों के ख़िलाफ़ हिंसा के लिए उकसाने वालों पर सख़्त कार्रवाई करनी चाहिए.

Compiled: up18 News