इसराइली सेना दो सप्ताह बाद गाजा के अल-शिफा हॉस्पिटल से बाहर आई

INTERNATIONAL

इसराइली सेना का कहना था कि उसके पास ऐसी खुफ़िया जानकारी है जिसके अनुसार- हमास इस अस्पताल को बेस की तरह इस्तेमाल कर रहा है.

इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि पिछले दो हफ़्तों के दौरान अल-शिफ़ा में 21 लोगों की मौत हुई है. इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा था कि यहां 200 ”आतंकवादी” मारे गए हैं.

सोमवार को अल-शिफा से इसराइली सैनिकों की वापसी के बाद फलीस्तीनी मीडिया ने हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले कहा था कि अस्पताल परिसर के आसपास दर्जनों शव मिले हैं.

अल-शिफा पर पहली बार हमले के दौरान इसराइली प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा था कि हमास के लोग एक बार फिर इस अस्पताल में इकट्ठा हो गए हैं.

हाल के कुछ हफ़्तों के दौरान अल-शिफा के इर्द-गिर्द हमास के लड़ाकों और इसराइली सेना के बीच भारी लड़ाई की ख़बरें आई थीं.

-एजेंसी