यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा, मारियुपोल शहर का अब कोई “अस्तित्व” नहीं बचा

INTERNATIONAL

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा है कि देश के मारियुपोल शहर का अब कोई “अस्तित्व” नहीं बचा है. दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह वाले इस अहम शहर पर बीते दो महीने से रूस के हमले जारी हैं. अब ये शहर पूरी तरह तबाह हो गया है.

विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने सीबीएस के कार्यक्रम फ़ेस ऑफ़ द नेशन में कहा कि रूस के सैनिकों ने “किसी भी कीमत पर शहर का नामोनिशान मिटाने की ठान ली है.”

दूसरी ओर यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि रूस की गोलाबारी और हवाई हमले यूक्रेन के हर शहर में जारी हैं.
रविवार को यूक्रेन के सैनिकों ने मारियुपोल में रूस के सामने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया. शहर के अधिकारियों का कहना है कि रूस सोमवार से मारियुपोल शहर में प्रवेश को प्रतिबंधित करने की योजना बना रहा है.

ख़ारकीएव में हुई गोलाबारी में कथित तौर पर पांच लोगों की मौत हो गई है और 13 अन्य घायल हो गए हैं.
ओडेसा पोर्ट के पास मायकोलाइव के गवर्नर ने बताया है कि यहां लगातार रॉकेट दाग़े जा रहे हैं.

-एजेंसियां