AIADMK के अंतरिम महासचिव बने रहेंगे पलनीसामी, सुप्रीम कोर्ट से भी मिली स्‍वीकृति

Politics

जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस हृषिकेश रॉय की खंडपीठ ने पार्टी नेता ओ पनीरसेल्वम की याचिका ख़ारिज कर दी है. उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट के फ़ैसले को चुनौती दी थी. अदालत के इस फ़ैसले से एआईएडीएमके का नियंत्रण अब पलनीस्वामी के हाथों में आ गया है.

जयललिता के निधन के बाद पार्टी के अगले नेता के लिए चल रही रस्साकशी में यह फ़ैसला ई पलनीसामी को मजबूती दे सकता है. एआईएडीएमके के अधिकतर नेता पहले से ही पलनीसामी के समर्थन में हैं.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पलनीस्वामी के समर्थकों ने चेन्नई के रायपेटा स्थित एआईएडीएमके मुख्यालय में पटाखे फोड़कर और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया.

Compiled: up18 News