एशिया कप क्रिकेट और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्‍तान के रुख में नरमी

SPORTS

उन्होंने अक्टूबर और नवंबर में भारत और अन्य देशों में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत जाने पर भी अपनी सहमति जताई है. यह पाकिस्तान के पहले के रुख़ से अलग है.

इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने कहा था कि एशिया कप में भाग लेने भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी.

नजम सेठी ने शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में बताया कि एशिया कप को ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर कराने का फ़ैसला करते हुए ये प्रस्ताव एसीसी को भेज दिया है. 2 सितंबर से 17 सितंबर के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग लेंगी.

सेठी ने कहा कि अब जब पाकिस्तान ने एशिया कप में भारत के साथ होने वाले मैचों को तटस्थ स्थान पर कराने पर रज़ामंदी दी है, ऐसे में भारत को भी इस हाइब्रिड मॉडल पर काम करना चाहिए. इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना है और पाकिस्तान चाहता है कि उसके मैच भी तटस्थ स्थान पर कराए जाएं.

Compiled: up18 News