जातिगत जनगणना से ही रामराज्य और समाजवाद संभव: सपा मुखिया अखिलेश

Politics

अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में कहा कि रामराज्य और समाजवाद तभी संभव है, जब जातिगत जनगणना हो. उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना होने के बाद ही सबका साथ, सबका विकास संभव हो पाएगा.

अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘जातीय जनगणना से ही भाईचारा आएगा, जातीय जनगणना से ही भेदभाव खत्म होगा, जातीय जनगणना से ही लोकतंत्र मजबूत होगा. जातीय जनगणना से ही समाजवाद आएगा. जातीय जनगणना से ही रामराज्य आएगा.’’

फ़िलहाल, बिहार में 15 अप्रैल से जातिगत सर्वे का दूसरा चरण चल रहा है, जो 15 मई तक चलेगा.

हालांकि सुप्रीम कोर्ट में बिहार के जातीय सर्वे को चुनौती दी गई है. इस पर 28 अप्रैल को सुनवाई होनी है.

Compiled: up18 News