IRCTC वेबसाइट और ऐप पर फिर से शुरू हुई ऑनलाइन टिकट बुकिंग

Business

आईआरसीटीसी ने कहा है कि बुकिंग की समस्‍या अब सुलझ गई है. आईआरसीटीसी वेबसाइट irctc.co.in/nget/train-search और रेल कनेक्‍ट ऐप अभी काम कर रहा है. ऐसे में जिन यात्रियों को सफर के लिए टिकट की बुकिंग करनी है, वे अब ऐप और वेबसाइट का उपयोग करके फिर से बुकिंग कर सकते हैं. यात्रियों की हुई असुविधा के लिए गहरा खेद है. दोपहर करीब 2.15 बजे रेलवे ने प्रोब्‍लम को सॉल्व करने के बारे में जानकारी दी.

टिकट बुक करने में क्‍या आ रही थी दिक्‍कत

मंगलवार की सु‍बह आईआरसीटीसी के ट्विटर हैंडल से जानकारी शेयर करते हुए कहा गया था कि तकनीकी दिक्‍कतों के कारण आईआरसीटीसी ऐप और वेबसाइट से पेमेंट नहीं हो पा रहा है, जिस कारण यात्रियों को टिकट बुक करने में समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि रेलवे ने कहा था कि टिकट बुक करने के लिए Ask disha और आईआरसीटीसी ई-वॉलेट का उपयोग किया जा सकता है.

-एजेंसी