भारत ने चीन की कार कंपनी को दिया झटका, तो सकते में आई Tesla

Business

टेस्ला ने 2021 में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क में कटौती की मांग की थी। लेकिन सरकार ने उसकी इस मांग को मानने से इन्कार कर दिया था। मस्क ने पिछले महीने अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसके बाद एक बार फिर टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर बातचीत शुरू हो गई है।

गोयल और मस्क की इसी महीने वर्चुअल मीटिंग हुई थी। सूत्रों का कहना है कि कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी मिनिस्ट्री में टेस्ला के प्लान पर चर्चा हो रही है। एक अधिकारी ने कहा कि इस बातचीत में कई मंत्रालय शामिल हैं। कंपनी के टॉप अधिकारी जल्दी ही भारत आ सकते हैं।

Compiled: up18 News