NTA ने जारी किया CSIR UGC NET परीक्षा का रिजल्ट

Career/Jobs

इन स्टेप्स से करें रिजल्ट चेक

स्टेप 1- सीएसआईआर यूजीसी नेट का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2- दूसरे चरण में वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध सीएसआईआर यूजीसी नेट परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करने के बाद अपने लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट बटन दबाएं।

स्टेप 4- सबमिट करने के बाद आपके सीएसआईआर नेट का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

स्टेप 5- अंत में अपना रिजल्ट चेक करें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक हार्ड कॉपी भी रख लें। 

इस बार सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम (CSIR NET Exam 2022) कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी मोड में 16-18 सितंबर 2022 के बीच 166 शहरों के 306 केंद्रों पर आयोजित की गयी थी।

ऑफिशियल नोटिस के अनुसार परीक्षा में कुल 1,62,084 उम्मीदवार शामिल हुए जबकि 2,21,746 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 67,813 पुरुष उम्मीदवार, 94,269 महिला उम्मीदवार और 2 उम्मीदवार थर्ड जेंडर से थे।

लाइफ साइंसेज पेपर के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक 62,655 रही वहीं उसके बाद केमिकल साइंसेज में 36,374 उम्मीदवार और मैथमेटिकल साइंसेज में 30,942 उम्मीदवार शामिल हुए थे।

Compiled: up18 News