अब एशिया कप 2023 के कैलेंडर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आपत्ति

SPORTS

बीसीसीआई और एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने गुरुवार को एसीसी कैलेंडर 2023-24 जारी कर दिया था.

इसमें बताया गया था कि एशिया कप के मैच कब होंगे और किस ग्रुप में कौन-सी टीम खेलेगी.

इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी ने नाराज़गी जाहिर करते हुए जय शाह पर तंज किया है.

उन्होंने लिखा- ”शुक्रिया जय शाह, एसीसी कैलेंडर 2023-24 को एकतरफ़ा रूप से पेश करने के लिए. ख़ासतौर से एशिया कप 2023 के संबंध में जिसका मेज़बान पाकिस्तान है. जब आप इससे जुड़े ही हैं तो आप हमारी पाकिस्तान सुपर लीग का कैलेंडर भी पेश कर सकते हैं.”

इससे पहले भी बीसीसीआई और पीसीबी के बीच एशिया कप के आयोजन स्थल को लेकर बयानबाजी हो चुकी है.

इस साल होने वाले एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना है लेकिन बीसीसीआई ने पाकिस्तान में खेलने से इंकार कर दिया था.

इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज़ राजा ने कहा था कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आई तो पाकिस्तान भारत में होने वाले विश्व कप में हिस्सा नहीं लेगा.

हालांकि, नजम सेठी ने आयोजन स्थल को लेकर हुए विवाद पर अब तक साफ़तौर पर कुछ नहीं कहा है.

वहीं, एशिया कप क्रिकेट कैलेंडर के मुताबिक इस साल जुलाई में मेन्स एमरजिंग टीम्स, सितंबर में मेन्स ओडीआई और दिसंबर में मैन्स अंडर19 के मैच होंगे.
इन सभी में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है.

Compiled: up18 News